वैभव साह को मिला 11 हजार का प्रथम पुरस्कार

नैनीताल l युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या की ओर से पहली बार विवेकानंद पर रील बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई l जिसमें नैनीताल के फल सब्जी कारोबारी वैभव साह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 11 हजार का नगत पुरस्कार प्राप्त किया l
बीते सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में युवा दिवस में वैभव साह को सम्मानित किया l विभव साह ने बताया कि उन्होंने नैनीताल से 40 किलोमीटर दूर विवेकानंद के ध्यान स्थल काकड़ी घाट पर जाकर रील शूट की जिसके बाद उसे एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया l जिसमें उन्हें पूरे एक दिन का समय लगा l जिसमें उन्होंने कहा कि 2026 का भारत तभी महान होगा जब हर युवा विवेकानंद बनेगा l उन्होंने बताया कि काकड़ी घाट के जिस स्थल पर उन्होंने रील बनाई वहां पर 1890 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था, स्वामी का एक भारत श्रेष्ठ भारत सपना था l उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया था , जिनसे उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला है l









