उत्तराखंड की शतरंज प्रतिभा 7 वर्षीय तेजस तिवारी को उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान से मुख्यमंत्री आज सम्मानित करेंगे

नैनीताल l उत्तराखंड की शतरंज प्रतिभा 7 वर्षीय तेजस तिवारी को उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान से सम्मानित करेगा । 18 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तेजस तिवारी को सम्मानित करेंगे । हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 के छात्र तेजस ने कम उम्र से ही अपने खेल के हुनर से अपनी छाप छोड़ी है ।

रिकॉर्ड और उपलब्धियाँ

तेजस ने साढ़े पांच वर्ष की आयु में फिडे रेटिंग हासिल कर जुलाई 2023 में विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी होने का विश्व रिकार्ड बनाया ।सितम्बर 2024 में मैसूर ( कर्नाटक ) में आयोजित नेशनल अंडर 7 शतरंज प्रतियोगिता में तेजस ने देश भर के बच्चों के बीच 9 मे से 7 जीत और एक ड्रॉ से 7.5 अंक बनाकर पांचवा स्थान हासिल किया । राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के आयु आधारित टूर्नामेंट में यह किसी भी उत्तराखंड के शतरंज खिलाड़ियों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।महज 4 वर्ष की उम्र में अपना पहला फिडे रेटिंग टूर्नामेंट खेलने वाले तेजस तिवारी ने इतनी कम उम्र में ही भारत के 15 राज्यों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख टूर्नामेंटों में कई सफलताएँ हासिल की हैं।कम उम्र में ही तेजस तिवारी 7 राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगितो में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके है तेजस के बनाये गए विश्व रिकार्ड का सम्मान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी अगस्त 2023 में देहरादून में तेजस को सम्मानित कर करा है तेजस उत्तराखंड स्टेट के अंडर 7 , वर्ष 2022 में उत्तराखंड स्टेट अंडर 8 , वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में उत्तराखंड स्टेट अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 1 में पड़ने वाले छात्र तेजस ने स्कूल की टीम से सहारनपुर ( उत्तर प्रदेश ) में आयोजित सीबीएसई जोनल प्रतियोगिता के अंडर 19 वर्ग में भाग लेकर 7 में से 6 मैच जीतकर स्कूल को जोनल चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अपने खेल से वह केवल अपने परिवार और राज्य का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। वह अब तक 50 से अधिक शतरंज प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और उनमें से अधिकांश में उन्होंने अवार्ड्स और मेडल्स जीते हैं। विश्व चैम्पियन डी.गुकेश को अपनी प्रेरणा मानने वाले तेजस का लक्ष्य भी शतरंज में विश्व चैम्पियन बनना है । शतरंज के क्षेत्र में तेजस तिवारी की उल्लेखनीय उपलब्धियों के कारण उनको आयोग द्वारा उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान दिया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवा दल निकाय चुनाव मैं अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा
Advertisement
Ad
Advertisement