उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में कार्य संस्कृति में प्रोत्साहन के तहत प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरुस्कार प्रदान करने की घोषणा का स्वागत किया है

Advertisement

नैनीताल l उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत द्वारा विश्वविद्यालय में कार्य संस्कृति में प्रोत्साहन के तहत प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरुस्कार प्रदान करने की घोषणा का स्वागत किया है। विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत द्वारा विश्वविद्यालय में कार्य संस्कृति में प्रोत्साहन के तहत प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरुस्कार प्रदान करने की घोषणा का स्वागत किया है। ज्ञात हो कि विगत दिवस कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने एक समारोह में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की और साथ ही कुलपति द्वारा कर्मचारियों को बेहतर एवं किफायती चिकित्सा लाभ प्रदान करने हेतु सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी के साथ अनुबंध के तहत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को केंद्रीय दरों पर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने हेतु भी प्रशासन द्वारा कार्य किए जाने की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट कैलाश यात्रा पंचम दल के यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया।

उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत एवं पूर्व महामंत्री डा लक्ष्मण सिंह रौतेला ने कुलपति के विशेष प्रयासों का आभार व्यक्त किया और सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरुस्कार की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति को आभार पत्र प्रेषित किया। कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में हो रही उन्नति पर भी संगठन के संरक्षक कुलदीप सिंह, संयुक्त मंत्री गणेश बिष्ट, संगठन मंत्री नवल बिनवाल, उपाध्यक्ष विपिन चंद्र सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंद रावत, दीपक बिष्ट, नंदबल्लभ पालीवाल, भगवान चंद्र ध्यानी ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement