डी एस बी परिसर में आज उत्तराखंड राज्य की बी एड प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई

नैनीताल l डी एस बी परिसर में आज उत्तराखंड राज्य की बी एड प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई । डी एस बी में कुल 153 परीक्षार्थी में से 142 ने परीक्षा दी । परीक्षा प्रातः 10 से 1 बजे तक हुई तथा इस दौरान परिसर के गेट बंद रहे । प्रॉफ ललित तिवारी पर्यवेक्षक तथा नीरज सिंह सहायक पर्यवेक्षक रहे । डी एस बी के केंद्र प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा नियमानुसार संपन्न हुई । डॉ मनोज बिष्ट ,डॉ हिरदेश। कुमार ,डॉ नेत्र पाल शर्मा , डॉ भारती जोशी ,डॉ ऋचा पांडे , डी एस बिष्ट ,अखिलेश कुमार ,संजय बहुगुणा ,रितेश कुमार , सी डी पंत , विकास ने विशेष सहयोग किया तथा डॉ नवीन पांडे ,डॉ नगमा ,डॉ उजमा ,डॉ प्रदीप ,डॉ अंचलेस, ने सहयोग दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस से नववर्ष तक पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह- जगह मौजूद रहेगी पर्यटन पुलिस क्रिसमस से पहले पुलिस को दी जाएगी पुलिस को पर्यटन स्थलों व पार्किंग स्थलों की जानकारी
Ad
Advertisement