उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2025
नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजियाँ (आंसर कीज़) 16.09.2025 से समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं। इस संबंध में डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, कुलसचिव, कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं नोडल अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 ने जानकारी दी कि यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न अथवा उत्तर कुंजी के संबंध में आपत्ति/प्रतिवेदन प्रस्तुत करना हो, तो वह दिनांक 23.09.2025 की रात्रि 11:59 बजे तक ही कर सकेगा। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे निर्धारित गूगल फ़ॉर्म के माध्यम से ही ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। दिनांक 23.09.2025 की रात्रि 11:59 बजे के पश्चात किसी भी प्रकार का प्रतिवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उत्तर कुंजी के संबंध में किसी अन्य माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन भी स्वीकार्य नहीं होगा।