कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 रविवार 14 सितंबर को राज्यभर के 21 परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई
नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 रविवार 14 सितंबर को राज्यभर के 21 परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए कुल 7,770 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,254 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 516 अनुपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड राज्य बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 के नोडल अधिकारी एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलसचिव डॉ. एम.एस. मन्द्रवाल ने यह जानकारी दी और बताया कि परीक्षा के सभी केन्द्रों पर सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई।
कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने इस अवसर पर परीक्षा आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों विशेषकर प्राचार्यों, परीक्षा संचालन टीम, प्रेक्षकों, केन्द्राध्यक्षों, कक्ष निरीक्षकों तथा सहयोगी स्टाफ को इस राज्य स्तरीय परीक्षा को सफल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया।
प्रो. रावत ने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय परीक्षाओं के संचालन में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और भविष्य में भी परीक्षाओं के संचालन के लिए इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।
———-















