उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व पूर्व सभाषद नगर पालिका नैनीताल के असीम बक्श का इंतेक़ाल

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व पूर्व सभाषद नगर पालिका नैनीताल के असीम बक्श का इंतेक़ाल हो गया है बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे असीम बक्श ने हल्द्वानी के सुसीला तिवारी मे अंतिम सांस ली उनकी इंतेक़ाल की खबर सुनते ही शहर मे सन्नाटा छा गया उनके घर लोगो का ताता लग गया कल दिन मे बाद नमाज़े जौहर मे उनको सुपुर्द ए ख़ाक किया जायेगा वो अपने पीछे एक बेटी ओर 2 बेटों को रोता कॉल बिलखता छोड़ गए मुहर्रम कमेटी ने भी के इंतेक़ाल पर शोक व्यक्त किया l

Advertisement