भारतीय रिज़र्व बैंक के मार्गदर्शन में वित्तीय जागरूकता, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की शानदार पहल


हल्द्वानी l भारतीय रिज़र्व बैंक देहरादून से भ्रमण पर उधमसिंह नगर जनपद के भ्रमण आए सहायक महाप्रबंधक डी एस सजवाण द्वारा उधमसिंह नगर के गदरपुर सकेनियामोड़ स्थिति अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सकेनियामोड़ के सहयोग से आयोजित वित्तीय जागरूकता शिविर को सम्बोधित किया गया l उनके द्वारा विद्यार्थियों के मध्य बैंकिंग से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता कराकर प्रथम तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया l रिज़र्व बैंक से आये ए जी एम सजवाण द्वारा सकेनियामोड़ में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया गया.बैंक के हल्द्वानी रीजन के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा दिए गए संदेश कि पारदर्शिता के साथ बैंकिंग सेवाओं से जन जन को आच्छादित करते हुए ग्राहक आधार में वृद्धि करें l शाखा प्रबंधक सुशील कुमार पांडे, आर एस एल गंगवार द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ बैंक की आवास ऋण कार ऋण टीचर्स ओवर ड्राफ्ट आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. उनके द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ से समस्त लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया l सभा को विद्यालय के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर द्वारा भी संबोधित कर उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई. उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी बैंक से जुड़कर बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करेंगे. अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोहर सिंह जंगपागी ने भी सभा को सम्बोधित किया गया.वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन कर डिजिटल बैंकिंग के लाभ और बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध जागरूक किया गया l कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक अरुण चौहान, सकेनियामोड़ प्रधान मीना चौधरी, संजय चौधरी प्रीत पाल सिंह संधू, देवेंद्र पाल सिंह, अश्वनी कुमार, खिला नेतवाल आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रमों का संचालक वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा किया गया l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement