उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी व्यवसाय प्रगति समीक्षा


नैनीताल l चालू वित्त वर्ष हेतु बैंक व्यवसाय की समीक्षा हेतु सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा की अध्यक्षता में शहर के रामपुर रोड स्थित एक होटल में जनपद नैनीताल औऱ ऊधमसिंह नगर की 58 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों औऱ अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे क्षेत्र के पिचहत्तर अधिकारी उपस्थित रहे .बैठक को संबोधित करते हुए सहायक महाप्रबंधक शर्मा द्वारा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शत प्रतिशत पूर्णता प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शाखा प्रबंधक तल्ली बमौरी, बनभूलपुरा, धानाचूली, लालकुआं, व जाफरपुर को सम्मानित किया गया। उनके द्वारा शाखाओं को निर्देशित किया कि गुणवत्ता युक्त ऋण प्रस्तावों की लीड प्राप्त कर ऋण प्रवाह को बढ़ाने, गैर निष्पादित आस्तियों को न्यूनतम रखने तथा निम्न लागत की जमा राशियों में वृद्धि के लिए ससमय निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपील की गई।उनके द्वारा यह भी याद दिलाया गया कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग में कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है अतः उत्तम, त्वरित व सुगम बैंकिंग सेवाओं को प्रदान कर हम निश्चित रूप से प्रगति करते हुए सफलता का ताना बाना बुनने में सफल होंगे। उनके द्वारा आव्हान किया गया कि पूर्ण क्षमता व प्रतिबद्धता के साथ निर्धारित समस्त लक्ष्यों की प्राप्ति कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें। सभा की समाप्ति पर सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सभी सदस्यों को सपरिवार प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को स्वस्थ और संपन्न रहने की कामना की गई

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement