उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में योगदान


नैनीताल l भारत सरकार के नेतृत्व और निर्देशन में देश भर की समस्त पंचायतों में सरकार की जन कल्याण, रोजगार, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु औऱ मध्यम उद्योग एवं कृषि औऱ कृषिएत्तर आदि अग्रणी योजनाओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करने सहित जानकारियां जन जन तक पहुचाई जा रही हैं।
इसी क्रम में हल्द्वानी विकास खंड के खेड़ा पंचायत में आज आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के संदेश को वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शत प्रतिशत आच्छादन तथा आत्मनिर्भर बनाने मे बैंक की एवं सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से लाग् किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की एक जिला दो उत्पाद तथा वोकल फ़ॉर लोकल से लेकर उत्पादों की ग्लोबल पहचान हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया। कृषि, पशुपालन, स्वास्थ विभाग, सहकारिता सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जानकारियां दी गई। बैठ में ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement