उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा कृषि एवं ऋण खंड में वृद्धि तथा रोजगार सृजन हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गयाएक गोष्ठी का आयोजन किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा कृषि एवं ऋण खंड में वृद्धि तथा रोजगार सृजन हेतु अनेक आयोजन कर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में दौलतपुर में किसानों की एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के एम शर्मा द्वारा किसानों से परंपरागत खेती के अतिरिक्त पोल्ट्रीफार्म, डेयरी आदि सहायक क्रियाकलापों को अपनाने की सलाह देते हुए बैंक एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की सलाह दी गई। बलुआखान में नाबार्ड के सहयोग से चेष्टा संस्था द्वारा महिलाओं हेतु बारह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिसमें सजावटी मोमबत्ती निर्माण करने तथा त्योहारों हेतु भी मोमबत्ती तैयार करना सिखाया जाएगा। इस शिविर में भी उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी रीजन के क्षेत्रीय प्रमुख के एम शर्मा द्वारा बैंक की रोजगारपरक तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित ट्रेनीज महिलाओं को स्वरोजगार से स्वावलंबन एवम आत्मनिर्भरता से सम्पन्नता की ओर बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, कृधि विज्ञान केंद ज्योलीकोट की सहायक निदेशक डॉ0 सुधा ने भी सोने विचार रखते हुए गुणवत्तायुक्त मोमबत्तियां बनाने के तरीकों से अवगत कराया गया। वित्तीय जागरूकता के बारे में बी डी नैनवाल द्वारा जानकारी दी गई।बैठक का संचालन चेष्टा संस्था के सचिव मुकुल कुमार द्वारा किया गया

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement