स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ साथ महिला समूहों को ऋण वितरण समारोह


हल्द्वानी l स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर बैंक में सेवारत और सेवानिवृत्त अनेक लोगों ने भाग लिया। उनके द्वारा संदेश दिया गया कि समस्त कार्मिकों को बैंक के परिपत्रों तथा योजनाओं की सटीक जानकारी होनी चाहिये ताकि सुगमतापूर्वक प्रभावी ग्राहक सेवा प्रदान की जा सके। इसके बाद उनके द्वारा मंजरी फाउंडेशन की खेरुल निसा द्वारा गठित उधमसिंह नगर जनपद स्थित पॉच शाखाओं के माध्यम से शाखा दिनेशपुर द्वारा जयनगर में आयोजित कार्यक्रम में 51 स्वयं सहायता समूहों को रु51 लाख का क्रेडिट लिंकेज किया गया। इस अवसर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजीव प्रियदर्शी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पंतनगर की प्लांट हेड सुश्री अनामिका झा एवं मंजरी फाउंडेशन की अध्यक्षा सुश्री खेरूल निसा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में दीपक पांडे, रविंद्र सिंह, सुशील प्रसाद रतूड़ी, दीपक कोहली आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा किया गया।

Advertisement