नैनीताल की वादियों को देख मदहोश हुई उर्वशी

नैनीताल l अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों नैनीताल की सैर पर पहुंची हुई है। रविवार को नगर के रमणीक पर्यटन स्थलों की सैर की और मां नैनादेवी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। भ्रमण के दौरान उर्वशी ने कहा कि नैनीताल दुनिया के हसीन हिल स्टेशनों में सबसे खूबसूरत है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि नैनीताल से दिली लगाव है, आज यहां आने का अवसर मिला तो इन पलों को यादों में समेट लेना चाहती हैं। कहा कि इस हिल स्टेशन में ताजगी है और मर्म को स्पर्श करने वाली सुंदरता है। यहां के लोग बेहद मिलनसार हैं, जिनके साथ समय बीताने का मतलब यादों को साथ लेजाना है। कहा कि शूटिंग के लिए यह नगर उम्दा स्थान है और इस जगह पर शूटिंग के लिए जब कभी मौका मिलेगा तो आने में जरा भी देर नहीं करेंगी। वह अधिक से अधिक वक्त यहां गुजरना चाहती हैं। नैनीताल उर्वशी का नौनिहाल है। वह पहले भी यहां आ चुकी हैं और भविष्य में भी आती रहेंगी।उर्वशी ने स्नोव्यू और हिमालय दर्शन की सैर की। इसके बाद नैनादेवी मंदिर में मत्था टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद नौकायन का लुत्फ उठाया। इससे पहले गत दिवस चितई मंदिर में ग्वेलज्यू के मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद कैंची धाम में नीब करोरी बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उर्वशी के प्रशंसकों की भीड़ भी खूब जुटी रही और प्रशंसकों को जमकर सेल्फी दी।










