नैनीताल के शैले हॉल से जीजीआईसी तल्लीताल तक निकाला यूनिटी मार्च

नैनीताल । लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन व मेरा युवा भारत नैनीताल की ओर से नैनीताल के शैले हॉल से जीजीआईसी तक सरदार @150 यूनिटी मार्च निकाला गया। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालय के 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को नैनीताल में जिला प्रशासन व मेरा युवा भारत की ओर से अयोजित सरदार@150 यूनिटी मार्च में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या रही। कार्यक्रम जिला प्रशासन व युवा भारत के जिला संयोजक दयाकिशन पोखरिया के नेतृत्व में अयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की फोटो में मालापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके साथ ही भारतीय शहीद सैनिक व नई दिशा नैनीताल की ओर से सांस्कृतिक नृत्य और छपेली प्रस्तुत किए गए। इसक साथ ही शैले हॉल में अयोजित यूनिटी मार्च में शहर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए। यूनिटी मार्च से पहले जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने छात्रों को संबोधित किया। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने कहा की पटेल की 150वीं जयंती पर अयोजित यूनिटी मार्च का पूरे देश में आयेाजन किया जा रहा है। यह मार्च देश में एकता की भावना को जागृत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, सरदार पटेल जैसा एकता का गुण सायद ही किसी में विधमान हो। अखंड भारत सरदार पटेल की देन है, जिन्होंने देश के 556 रियासतों को एकता के सुत्र में बांधकर एकता की मिसाल दी। दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने कहा की हमें देश के महान व्यक्तित्व सरदार पटेल की जीवनी को पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्हीं की भांति सभी को एक सुत्र में बांधने के लिए सक्षम बनने का प्रयत्न करना चाहिए। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्या ने कहा की छात्र ही देश का भविष्य है, और उन्हें देश के महान व्यक्तित्वों की बारे में जनकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा की छात्रों को पटेल जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सायद ही कोई ऐसा रहा होगा। उन्होंने कहा कि पटेल वह व्यक्तित्व हैं जिन्होंने 556 रिसयासतों को एक सूत्र में पिरोआ। इसके साथ ही हैदराबाद, जम्मू कश्मीर, जूनागढ़ को एक कर भारत को एकता सूत्र में पिरोआ। मो अली जिमाना और नेहरू की जिद से विभाजन हुआ , पटेल के प्रधान मंत्री बनने के आड़े आए नेहरू लाल ये दुर्भाग्य था कि वे प्रधानमंत्री नहीं बने। अपर जिला अधिकारी विवेक राय ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का अयोजन किया गया है। जिसे हामारे देशे के कर्णधार छात्रों को पटेल के व्यक्तित्व से एक सीख लेनी चाहिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने यूनिटी मार्च में स्वागत किया सभी का स्वागत किया। कहा की 31 अक्टूबर हल्द्वानी में फिट इंडिया के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह मुहिम पूरे में देश चलाई जा रही है l स्वास्थ्य का ध्यान दे स्वास्थ्य माहौल बनाए खेल के मध्यम को जारी रखे। जिसके बाद अपर जिला अधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया, जिसमें शहर के भारतीय शहीद सैनिक, मोहन लाल साह बालिका विद्यामंदिर, विशब, राधा चिल्ड्रन अकेडमि आदि के 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। यूनिटी मार्च शैले हॉल से बड़ा बाजार मल्लीताल,आर्य समाज मंदिर से माल रोड होते हुए जीजीआईसी तल्लीताल पहुंचा जहां यूनिटी मार्च का समापन किया गया। इस दौरान एसपी क्राइम डॉ़ जगदीश चंद्रा, युवा भारत की डाल्वी द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,ब्लाक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट, नितिन कार्की, हरीश राणा, केके शर्मा, आनंद बिष्ट, भगवत रावत, गजाला कमाल, संजय वर्मा, मोहित आर्या, ज्योति ढैंढियाल, शैलेंद्र बर्गली, शुभम कुमार, नीरज बिष्ट, पूरन बिष्ट, सुरेश जोशी आदि मौजूद रहे।
फोटो—–

Advertisement