विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय उच्च शिक्षा मंत्री, भारत सरकार धर्मेंन्द्र प्रधान द्वारा 111 मालवीय मिशन स्कीम-टीचर टेनिंग सेंटर के उद्घाटन की घोषणा की गयी


नैनीताल । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय उच्च शिक्षा मंत्री, भारत सरकार धर्मेंन्द्र प्रधान द्वारा 111 मालवीय मिशन स्कीम-टीचर टेनिंग सेंटर के उद्घाटन की घोषणा की गयी। इसके अन्तर्गत देशभर के यू0जी0सी0-मानव संसाधन विकास केन्द्रों के नाम बदलकर मालवीय मिशन-टीचर्स टेªनिंग सेंटर कर दिया गया है। उपरोक्त के क्रम में यू0जी0सी0-मानव संसाधन विकास केन्द्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल को भी अब मालवीय मिशन-टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जायेगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नई शिक्षा नीति पर देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के समस्त शिक्षकों को कैरियर एडवांस्ड स्कीम के तहत यह प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम, पुनश्चर्या कार्यक्रम, शॉर्ट टर्म कोर्स पूर्ववत् निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलते रहेंगे।
संस्थान की निदेशक प्रो दिव्या उपाध्याय जोशी ने बताया कि उच्च शिक्षा से सम्बन्धित समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक मालवीय मिशन स्कीम- टीचर ट्रेनिंग सेंटर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रमों की विस्तुत जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की वैब साईट में उपलब्ध मालवीय मिशन-टीचर्स टेनिंग सेंटर के लिंक https://mmc.ugc.ac.in/ पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकी है।

Advertisement