डेंगू से बचाव के लिए नगर पालिका की तर्ज पर ही पंचायतो को भी मिले बजट —डाo हरीश सिंह बिष्ट

नैनीताल l डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट के अथक प्रयास से लगातार दवा का छिड़काव व फॉगिग सार्वजनिक स्थानो पर की जा रही है। ब्लॉक परिसर के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मेहरा गांव, बोहराकुन क्वेराली , सलडी,चंदादेवी , सार्वजनिक क्षेत्रों में फॉगिंग की गईं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से राहत मिलेगी। और अनेक एक्टिव कैस मिल चुके हैं ऐसे में हम सब का दायित्व है की डेंगू के लार्वा को पनपने से पहले ही समाप्त कर दिया जाए ताकि डेंगू से सबका बचाव हो सके ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक के प्रभावित व सार्वजनिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग करवाने का बीड़ा उठाया है। पहाड़ की भौगोलिक स्थिति भिन्न है घर घर जाकर फॉगिंग करने के किए सरकार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को नगर पालिक के तहत बजट देने की अपील की है सीमित संसाधनों के होने के बाद भी अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हैं सभी से अपने आस पास स्वच्छता रखने व इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की , ब्लॉक के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द फॉगिंग की जाएगी। इस दौरान प्रधान जया बोहरा, कैलाश फुलारा, रघुनाथ बोहरा, नवीन पलड़िया,सुरज जीना ने सहयोग किया।