अयारपाटा क्षेत्र में अज्ञात नशेडीयो ने दुकान में चोरी कर लगाई आग
नैनीताल। शहर के मल्लीताल अयारपाटा क्षेत्र में एक बार चोरो ने हाथ साफ करने के साथ दुकान मे आग लगाकर फरार हो गए। क्षेत्र में लगातार नशेड़ी द्वारा चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अनजान दिया जा रहा है ।रविवार देर रात्रि नैनी रिट्रीट होटल के समीप दुकान स्वामी दीप्ति जोशी ने बताया कि अज्ञात युवकों ने रात करीब दो बजे के समय दुकान में चोरी कर घटना को अंजाम देकर भाग गए। चोरों द्वारा दुकान में रखा गैस, सिलेंडर, नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है ।मामले में दुकान स्वामी दीप्ति जोशी ने मल्लीताल कोतवाली में चोरी की सूचना दी है पुलिस मौके पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है
सभासद मनोज जगाती ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी डीआईजी के आवास के समीप की लोग सुरक्षित नहीं है, तो शहर के अन्य क्षेत्रों में क्या हाल होगा यह एक सोचने वाली बात है उन्होंने अनेक बार कोतवाली पुलिस में क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की थी लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक क्षेत्र में कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है।