“टीबी मुक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला भूमियाधर भीमताल नैनीताल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया,

नैनीताल l “टीबी मुक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला भूमियाधर भीमताल नैनीताल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 89 एक्स-रे, 47बलगम जांच, 55 बीपी, शुगर जाँच तथा स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।” जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधान भूमियाधार मीनाक्षी जी एक्स-रे टेक्नीशियन अमित जी एस टी एस दिनेश रावत ,सीएचओ प्रकाश भट्ट ,एएनएम नेहा जी योगा भगवत जी आशा फैसिलिटेटर मुन्नी जोशी आशा अनीता ,हंसी देवी मौजूद रहे
Advertisement