नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय, ऑल सेंट्स कॉलेज में इस सत्र में ग्लोबल सिटिजनशिप एजुकेशन पर आधारित मिस्टिक लैंड इन स्कूल के माध्यम से छात्राओं को कई सारी एक्टिविटीज संचातिल की गईं।

नैनीताल l नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय, ऑल सेंट्स कॉलेज में इस सत्र में ग्लोबल सिटिजनशिप एजुकेशन पर आधारित मिस्टिक लैंड इन स्कूल के माध्यम से छात्राओं को कई सारी एक्टिविटीज संचातिल की गईं। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को सामान्य ज्ञान, नैतिक शिक्षा, न्यूज व करेंट अफेयर्स और सामुदायिक सेवा का जानकारी दी गई। बच्चों ने प्राप्त जानकारी के अनुसार खुद समाचार पत्रों की रचना की। साथ ही फूड कार्ड के माध्यम से एस डी जी के 12 गोल, रिस्पॉन्सिबल कंजप्शन एंड प्रोडक्शन के अंतर्गत अन्न के महत्व को जाना और जिम्मेदारी से खाना खाना सीखा और इस प्रकार अन्न को बर्बाद न करने का संकल्प लिया। नैतिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चों ने जानवर, प्रकृति और लोगों के प्रति उनके उपकारों के कृतज्ञता प्रकट कर आभार जताने के गुर भी सीखे। सत्र के अंत में देश भर से लगभग 41 विद्यालयों के छात्रा छात्राओं का मूल्यांकन किया गया। ऑल सेंट्स से आश्वि चौधरी, अनुष्का साह और राधिका पांडे पिल्लई ने पुरुस्कार प्राप्त किए। इन सभी एक्टिविटीज के द्वारा मनोरंजन के साथ साथ न केवल छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि हुई बल्कि उनके आत्मविश्वास का भी विकास हुआ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement