जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आज नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकास खंड के अंतर्गत न्याय पंचायत प्यूरा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकास खंड के अंतर्गत न्याय पंचायत प्यूरा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित जनता को प्रदान की गई । बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय विधायक राम सिंह केड़ा ने शिविर में प्रतिभाग कर कहा कि जन जन की सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में जनपद के प्रत्येक विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शिविर में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय जनता को उनके घर में आकर लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं । जनता को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए । शिविर में अपर ज़िलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस मौके पर कहा कि जनपद के सभी विभागों के अधिकारी बहुउद्देशीय शिविर में पंजीकृत प्रत्येक शिकायत का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करें । दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने कहा कि सरकार द्वारा इन शिविरों को जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में लगाने का यही उद्देश्य है कि जनता की यदि किसी भी विभाग से यदि कोई समस्या है तो एक स्थान पर उसका निराकरण किया जा सके। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग कर जनता को विभाग से संबंधित जानकारी दी गई इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनपद को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत वर्ष २०११ की जनगणना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ६५.२६ % लक्ष्य प्राप्त हुआ था लक्ष्य के अनुरूप उक्त योजना में राशन कार्ड प्रचलित हैं ।इस मौके पर बिष्ट द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि इस बीच में भारत सरकार से उन्हें एक सूची प्राप्त हुई जिसमें शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जो लोग पात्रता की श्रेणी से बाहर हो गए हैं उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाए उन्होंने कहा कि ये सभी राशन कार्ड वर्तमान में निरस्त कर उनके स्थान पर पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बना दिए गए हैं जो वर्षों से वेटिंग में चल रहे थे । जानकारी देते हुए बिष्ट ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में खाद्य विभाग को न्यायपंचायत प्यूरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों से राशन कार्ड में संशोधन किए जाने अर्थात नाम जोड़े जाने, नाम हटाए जाने और नए राशन कार्ड बनाने के संबंध में कुल १७ आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से १६ आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और ०२ आवेदन पत्र पर मौके पर दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण कार्यवाही गतिमान है । इस मौके पर न्याय पंचायत बिछखाली के विभिन्न ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों द्वारा शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया । खाध विभाग द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड संबंधी समस्या का समाधान कर जनता को लाभ प्रदान किया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट द्वारा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता से अपील की कि सभी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की अनिवार्य रूप से संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान में राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर ३० जनवरी तक अनिवार्य रूप से ई केवाईसी करवा लें । इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह केड़ा, अपर ज़िलाधिकारी नैनीताल शैलेन्द्र सिंह नेगी, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ दीपक कुमार, तहसीलदार नैनीताल, खंड विकास अधिकारी शुभम अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अंकित पाण्डे, कुन्दन सिंह चिलवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य सहित कई विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।










