शिक्षा विभाग के निर्देशन में सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल में ब्लॉक स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया

नैनीताल l शिक्षा विभाग के निर्देशन में सीआरएसटी इण्टर कालेज, नैनीताल में ब्लॉक स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भीमताल ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें अन्डर-14, अन्डर-17 एवं अन्डर-19 बालक वर्ग तथा अन्डर-19, अन्डर-17 बालिका वर्ग में सिंगल तथा डबल्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें बालक वर्ग अन्डर-14 सिंगल में भावेश भा०श०सं० विद्यालय नैनीताल तथा डबल्स में भावेश भा०श०सं० विद्यालय, नैनीताल तथा राजू जोशी राजकीय इण्टर कालेज, ज्योलीकोट, बालक वर्ग अन्डर-19 सिंगल में शरद भा०श० सै० विद्यालय, नैनीताल तथा डबल्स में शरद एवं आलोक भा०श०सं० विद्यालय, नैनीताल, अन्डर-17 बालक वर्ग में राहुल भा०श० सै० विद्यालय, नैनीताल तथा डबल्स में राहुल भा०श०सं०विद्यालय, नैनीताल तथा भगवान सिंह बोरा राजकीय इण्टर कालेज, ज्योलीकोट तथा बालिका वर्ग अन्डर-17 में सिंगल में हनी तथा अन्डर-19 सिंगल में निहारिका भा० श०सं० विद्यालय, नैनीताल के छात्र छात्राओं को जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। निर्णायक प्रियांशु कब्डवाल तथा कमल सिंह पुजारी रहे। इस प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डे द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता जिला खेल समन्वयक अजय कुमार के निर्देशन में आयोजित की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र चौधरी, रितेश साह, मनीष साह, सोबन सिंह बिष्ट, ललित सिंह जीना आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement