जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, उत्तराधिकार संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई

नैनीताल l जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, उत्तराधिकार संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उनकी समस्यायों को सुना गया। बैठक में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रतिनिधियों एवं उत्तराधिकारियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में मुख्य रूप से, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाए जाने, विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर पूर्व में बनाए गए स्मारको, शिलापटों का निर्माण एवं सुंदरीकरण किए जाने, उत्तराधिकार पेंशन का लाभ एवं परिचय पत्र दिलाए जाने, सरकार द्वारा आवंटित भूमि पट्टा का नवीनीकरण एवं उत्तराधिकारियों के नाम पर दर्ज करने सहित विभिन्न समस्याओं को रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जिले में जहां-जहां स्मारक बनाए गए हैं उनका जीर्णोद्धार एवं सुधारीकरण का कार्य हेतु तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी इसके साथ ही उत्तरजीवी प्रमाण पत्र, भूमि आवंटन से संबंधित कार्यवाही पेंशन प्रकरण सहित जो जो भी समस्याएं हैं उनका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा, इस हेतु इन समस्याओं की समीक्षा हेतु पुनः बैठक भी की जाएगी और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया जाएगा जिला अधिकारी ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनकी पेंशन सुविधाएं अभी तक नहीं हो पाई है, वह शीघ्र ही आवेदन प्रस्तुत कर लें, ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर समस्या का समाधान हो सके। आवंटित भूमि सम्बंधित प्रकरणों के संबंध में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वयं ऐसे प्रकरणों की जाँच कर जल्द ही कार्यवाही कर इनका निस्तारण किया जाएगा। इस हेतु उन्होंने अपर जिला अधिकारी को ऐसे प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आश्रितों ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों के जीर्णोद्धार और देख रेख की मांग उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिले में समस्त स्मारकों में नगर निगम, पालिका, पंचायत को इनके जीर्णोद्धार और विशेष साफ सफाई और रंग रोगन करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों
के आश्रितों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों,आश्रितों को प्राथमिकता के साथ बेहतर सुविधाएं देने की बात कही। बैठक में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत, जिला अध्यक्ष एनसी पांडे, भारत नन्दन भट्ट,अपर जिलाधिकारी विवेक राय आदि मौजूद रहे।