ग्रास रूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी व ए एस जी आई केयर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर बद्रीनाथ मंदिर बद्रीनाथ कॉलोनी कालिदास मार्ग में आयोजित किया गया
नैनीताल l ग्रास रूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी व ए एस जी आई केयर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर बद्रीनाथ मंदिर बद्रीनाथ कॉलोनी कालिदास मार्ग में आयोजित किया गया। इस शिविर में आंखों के पर्दे की जांच, चस्मे के न. की जांच, आंखों में खुजली या एलर्जी आदि की निशुल्क जांच संस्था द्वारा करवाई गई। इस नेत्र शिविर में ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल, आशुतोष,राहुल मौर्य, आलम सिंह रावत के अतिरिक्त पूर्व पार्षद बबीता सहोत्रा,दामिनी राणा,प्रीति भट्ट, आदि ने सहयोग किया। शिविर में 153 से अधिक व्यक्तियों ने शिविर में नेत्र जांच करवा कर शिविर को सफल बनाया। इस शिविर में ए एस जी अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ नितिन, दीपक, ओटी इंचार्ज नवीन ने अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर में संस्था व अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर मनोज सोनकर का विशेष योगदान रहा।