नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के तत्वाधान में “माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल” व राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल स्वच्छता अभियान चलाया
नैनीताल l नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के तत्वाधान में “माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल” व राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के द्वारा सामूहिक रूप से “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर का समापन किया गया l जिसमें डी.एस.ए मैदान नैनीताल में साफ़ – सफाई कार्यकम किया गया तदपश्चात सभी युवा एवं युवतियों के द्वारा स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गई ..जिसमें नैनीताल के एन.वाई.सी. अजय कोहली के द्वारा शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजना डंग्वाल आदि पालीटेक्निक शिक्षक व छात्र छात्राओं ने भाग लिया l
जिला युवा अधिकारी श्री योगेश कुमार नेहरु युवा केन्द्र नैनीताल के द्वारा मार्गदर्शन किया गया।
Advertisement