कौशल विकास योजना के तहत 21 से 26 अक्टूबर तक कार्यक्रम का आयोजन बड़ौदा आईसीटी हल्द्वानी संस्था के सहयोग से किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की दिशा निर्देश अनुसार एवं म जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में उप कारागर हल्द्वानी में बंदियों को 6 दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कौशल विकास योजना के तहत 21 से 26 अक्टूबर तक कार्यक्रम का आयोजन बड़ौदा आईसीटी हल्द्वानी संस्था के सहयोग से किया गया l जिसमें विभिन्न प्रकार की मोमबत्ती ,धूप, दीपावली हेतु सज्जा का समान, इत्यादि चीज बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंदियों को बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंतिम दिवस सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा बन्दियों के साथ विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर बंदियों की समस्याओं की जानकारी ली गई तथा कौशल विकास योजना के तहत कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले बंदी प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। शिविर में बंदियों के अधिकार, महिला अधिकार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निशुल्क कानूनी सहायता , ई परिजन , ई ट्रू कॉपी,के संबंध मे भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में कारागार अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement