प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक तल्ली बमोरी शाखा द्वारा मृत्यु दावा भुगतान


नैनीताल l बैंक की तल्ली बमोरी शाखा में मदन सिंह बिष्ट द्वारा एक बचत खाता खोला गया था। उक्त खाते को भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे कवर किया गया था। मदन सिंह बिष्ट का बीमारी के कारण दुःखद निधन हो गया था। शाखा द्वारा कार्यवाही कर बीमा दावा की धनराशि रु. दो लाख का भुगतान मृतक की पत्नी सोनी देवी जो कि खाते में नामित थी को कर दिया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दीपक पांडे, ऋतु रौतेला, शालिनी धीमान आदि उपस्थित रहे। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा दावा निष्तारण हेतु शाखा के समस्त स्टाफ की प्रशंसा की गई, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में समस्त स्टॉफ सदस्यों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु निर्देशित करते हुए समस्त पात्र ग्राहकों और आम जनता को मताधिकार हेतु जागरूक करने का भी संदेश दिया गया

Advertisement