अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी, 11 लोग हुए घायल

नैनीताल l शुक्रवार को हल्द्वानी मार्ग में दो गॉव क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में 11 लोग सवार थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और खाई से घायलों का रेस्क्यू किया।सभी घायलों को पुलिस ने गाड़ीयो को रोककर व 108 की मदद से बेस अस्पताल हल्दवानी पहुंचाया।
घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी।
इस हादसे में सुल्तानपुर निवासी राजेंद्र जयसवाल,अयोध्या निवासी निधि, विशाल, कमला, गीता, रीता, आयुष, गुलाब, साधना, समरि और संस्कार घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। ज़्योलीकोट के चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते घटना घटने की संभावना है। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। इस दौरान ज़्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य, विजयशंकर, और स्थानीय लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल में नैनीताल हल्द्वानी हाइवे के रानीबाग से ज्योलिकोट के मध्य खराब होने को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement