देर रात मॉल रोड में दो स्कूटी की भिड़ंत दो युवक घायल एक हायर सेंटर रेफर

नैनीताल।शहर के माल रोड (क्लासिक होटल) के समीप दो स्कूटी आमने सामने से टकरा गई हादसे में तल्लीताल निवासी दो युवक चोटिल हो गए जिनको राहगीरों द्वारा तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया ।माल रोड में देर रात दो स्कूटी में आमने सामने हुई भिड़ंत ।जानकारी के मुताबिक हरिनगर निवासी आकाश पुत्र विशन राम बुधवार रात करीब 11:30 बजे अपनी स्कूटी संख्या यूके04-पी- 4562 से मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहा था। इस दौरान हरिनगर निवासी राहुल भी उसके साथ बैठा था। वह माल रोड में क्लासिक होटल के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से अचानक एक स्कूटी संख्या यूके04-एई-7933 उनके सामने आ गयी। जिससे दोनों स्कूटी में भिड़ंत हो गयी। हादसे में स्कूटी सवार युवकों के साथ पीछे बैठे युवक भी चोटिल हो गए हादसे की सूचना मिलने के हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतवाली एसआई हरीश सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में आकाश और अनूप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि राहुल के सिर में गंभीर चोटें होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हरीश सिंह ने बताया की दूसरा स्कूटी चालक बेलुआखान निवासी दीपक बोरा की तलाश की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज काली और गोरी नदी में दूसरे दिन भी जारी रह
Ad
Advertisement