मल्लीताल में दो युवको ने शराब पीकर हंगामा काटा
नैनीताल l मल्लीताल क्षेत्र में दो युवकों ने शराब पीकर जमकर हंगामा काटा पुलिस ने दोनों युवकों को चालान कर छोड़ दिया l जानकारी के अनुसार गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में शनिवार दोपहर दो युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। जिस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि वे नशे की हालत में उनसे झगड़ा कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई और चालानी कार्रवाई की।
एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि उक्त मामले में शराब पीकर शांति भंग करने पर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 23 वर्षीय पवन कैड़ा व बरेली रोड आईटीआई निवासी 24 वर्षीय दीप रूबाली पर 250, 250 रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए सख़्त हिदायत के बाद छोड़ दिया गया।
Advertisement
Advertisement








