मल्लीताल में दो युवको ने शराब पीकर हंगामा काटा

नैनीताल l मल्लीताल क्षेत्र में दो युवकों ने शराब पीकर जमकर हंगामा काटा पुलिस ने दोनों युवकों को चालान कर छोड़ दिया l जानकारी के अनुसार गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में शनिवार दोपहर दो युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। जिस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि वे नशे की हालत में उनसे झगड़ा कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई और चालानी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट में संविदा दैनिक वेतन कर्मचारियों की नियमितीकरण संबंधी प्रकरण पर प्रस्ताव पारित करने पर आभार जताया

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि उक्त मामले में शराब पीकर शांति भंग करने पर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 23 वर्षीय पवन कैड़ा व बरेली रोड आईटीआई निवासी 24 वर्षीय दीप रूबाली पर 250, 250 रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए सख़्त हिदायत के बाद छोड़ दिया गया।

Advertisement