तेज गति के कारण मालरोड में दो पर्यटक घायल
नैनीताल। मालरोड में दोपहिंया वाहन व मल्लीताल में चार पहिंया वाहन की तेज गति के चलते राह चलते दो पर्यटक घायल हो गए। पर्यटकों को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में तीन बजे मालरोड में एक स्कूटी सवार तेज गति से तल्लीताल की ओर आ रहा था। इस दौरान युवक की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह पर्यटकों से स्कूटी समेत जा टकराया। स्कूटी की टक्कर में आगरा निवासी एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। राहगीरों व अन्य राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व पर्यटक के साथियों ने उसकों अस्पताल पहुंचाया। वहीं मल्लीताल क्षेत्र में एक कार सवार ने लखनऊ निवासी महिला पर्यटक को टक्कर मार दी। जिससे महिला चोटिल हो गई। राहगीरों की मदद से परिजन महिला को अस्पताल ले गए। बीडी पांडे में तैनात डा. प्रतीक ने बताया कि आगरा निवासी सोएब (25) व फरीदा (45) का इलाज कर छुट्टी दे दी है।








