दो बरसात नहीं झेल पाया देवीधूरा बसानी मार्ग, कई जगह टूटी सड़क, कई जगह गिर रहा मलबा
नैनीताल। नैनीताल-बसानी मोटर मार्ग भारी बरसात के चलते कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं कई स्थानों में बोल्डर गिरने से मार्ग वाहनों के लिए बंद है। वहीं बारिश के दौरान सड़क में मलबा व पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं। बता दें कि बीते वर्ष बरसात में क्षतिग्रस्त देवीधूरा बसानी मोटर मार्ग मरम्मत से पहले ही दोबारा क्षतिग्रस्त होने लगा है। बीते दिनों बारिश के चलते सड़क में कई स्थानों पर मलबा व बोल्डर गिर चुके हैं साथ ही कई स्थानों में सड़क टूट चुकी है। वहीं रविवार की शाम बारिश के चलते देवीधूरा पापड़ी के बीच पहाड़ी में भूकटाव होने से सड़क में बड़े बोल्डर गिर गए। वहीं कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा गिरकर सड़क में पहुंच चुका है। मलबा व बोल्डर गिरने से सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है। वहीं सड़क में कई स्थानों पर कीचड़ होने से स्थानीय लाेगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि बारिश के दौरान सड़क में लगातार मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं। जिसको साफ करने के लिए उक्त सड़क में दो जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। सड़क से बोल्डर व मलबा हटाकर सड़क आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी। साथ ही सड़क की मरम्मत के लिए शासन को स्टीमेट भेजा जा रहा है