अस्पताल में बालरोग विशेषज्ञ की छुट्टी से बिगड़ी व्यवस्था बाल रोग विशेषज्ञ के दो पद खाली, तीसरे छुट्टी में

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञों के दो पद रिक्त होने के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में तैनात एक ही बाल रोग विशेषज्ञ पर मरीजों का भार पड़ रहा है। लेकिन इन दिनों वह भी आवश्यक कार्य से चार दिन की छुट्टी पर हैं। जिससे अस्पताल में व्यवस्था बनाने के लिए प्रबंधक को अन्य अस्पतालों से विशेषज्ञ बुलाने पड़ रहे हैं। बता दें कि नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में रोजाना 60 से 70 बीमार बच्चे उपचार के लिए पहुंचते हैं। कभी- कभी यह संख्या सौ तक भी पहुंच जाती है। जिनके उपचार के लिए अस्पताल में तीन बाल रोग विशेषज्ञों के पद स्वीकृत हैं। लेकिन लंबे समय से अस्पताल में दो बाल रोग विशेषज्ञों के पद रिक्त हैं। जिसके चलते अस्पताल में मौजूद एक मात्र बाल रोग विशेषज्ञ पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। वहीं मरीजों को भी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इधर चार दिन से विशेषज्ञ की छुट्टी पर जाने पर व्यवस्था बिगड़ गई है। हांलाकि व्यवस्था को बनाने के लिए अन्य अस्पतालों से डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। लेकिन फिर भी मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। सोमवार को भी भीड़ के चलते मरीजों को लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए दो बाल रोग विशेषज्ञों की मांग शासन स्तर पर की गई है। फिलहाल विशेषज्ञ की छुट्टी के चलते अन्य अस्पताल से विशेषज्ञ बुलाए जा रहे हैं। जिनसे व्यवस्था बनाई जा रही है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement