गाड़ी में बंद दो पालतू कुत्तों को चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने कराया आजाद

नैनीताल l दिल्ली से घूमने के लिए आए सैलानी अपने साथ दो पालतू कुत्तों को लेकर यहां पहुंचे l उसके बाद उन्होंने माल रोड के एक होटल में रूम ले लिया l उन्होंने होटल स्वामी से कहा कि उनके पास दो उनके पालतू कुत्ते भी हैं उन्हें होटल में लाने के लिए कहा तो होटल मैनेजर ने मना कर दिया जिसके बाद सैलानी ने अपने दो पालतू कुत्तों को अपने वाहन में बंद कर दिया l माल रोड में खड़ी इस वाहन में कुत्ते भोकने लगे और गाड़ी भी हिलने लग गई l जिसकी सूचना लोगों ने चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा को दी l उसके बाद चीता हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने मौके पर जाकर कुत्तों को गाड़ी से बाहर निकालकर दोनों पालतू कुत्तों को आजाद करवाया l मौके पर कुत्तों के स्वामी भी पहुंच गए श्री राणा ने उनकी जमकर फटकार लगाई उन्होंने कहा कि जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार काटा ही नहीं करना चाहिए इसके बाद उन्होंने पुलिस से भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने के लिए माफी मांगी l इसके बाद चीता हेड कांस्टेबल श्री राणा ने उनका 81 पुलिस एक्ट में चालान किया l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement