महाधिवक्ता कार्यालय में तोड़फोड़ व अभद्रता करने पर दो लोगों को भेजा जेल।
नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट परिसर महाधिवक्ता कार्यालय में बीते 31 दिसम्बर को मारपीट अभद्ररा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो सफाईकर्मियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार नैनीताल हाईकोर्ट परिसर महाधिवक्ता कार्यालय में तैनात दो सफाई कर्मचारियों ने 31 दिसम्बर को अभद्रता कर दी। साथ ही कार्यालय में तोड़फोड़, लोगों से गाली गलौच व मारपीट भी की। साथ ही दोनों व्यक्तियों में सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप है।
महाधिवक्ता के कार्यालय के वरिष्ठ वाद अधीक्षक राकेश चन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल हाईकोर्ट परिसर निवासी पति पत्नी विनोद व ममता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 332, 504 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दोनों आरोपियों ने कार्यालय में जाकर अभद्रता की। जिस पर दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद विनोद व उसकी पत्नी ममता को जेल भेज दिया गया है।
Advertisement