बीड़ी पांडे अस्पताल में दी गई दो नई कार्डियेक मशीने
नैनीताल। बीड़ी पांडे अस्पताल को महानिदेशालय की ओर से दो कार्डियेक मशीनें प्राप्त हुई हैं। जिनसे रोगियों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी। डी इको मशीन से हार्ट अटैक की जांच, हार्ट फंक्शन प्रतिशत की जाँच, दिल के छेद की जॉच, बच्पन से पैदाइशी दिल की बीमारी की जाँच, फैले हुए दिल की जॉच, दिल के वॉल्ब का फंक्शन, लीकेज, खराबी / सिकुड़न की जॉच,दिल के नसों की जॉच, दिल के कमरों में थक्के की जाँच, दिल में भरे पानी की जाँच की जाएगी।
और टी ०एम०टी० मशीन से छाती के दर्द का प्रकार (दिल के कारण या और किसी वजह से) की जाँच, दौडते समय दिल की धड़कन ई०सी०जी में होने वाले बदलाव की जाँच, दिल की सर्जरी के लिए रोगी उपयुक्त है या नही की जाँच, दिल के फंक्शन की मात्रा, पुराने दिल के मरीज और हार्ट अटैक के बाद दिल के जॉच में उपयोगी आदि जाँच की जाएगी।
डा० सुधान्शु सिंह, (कार्डियोलाजिस्ट) 9 अप्रैल मंगलवार एवं शुक्रवार को मशीनों से चिकित्सालय में आने वाले रागियो की जाँच करेंगे।