बाइक रपटने से दो नेपाली मजदूर चोटिल उपचार के बाद छुट्टी दी
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो युवक बाइक रपटने के चलते घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार नेपाली मूल व हाल निवासी सात नम्बर मल्लीताल के लोकेश व विशाल मल्लीताल एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं। बृहस्पतिवार की रात रेस्टोरेंट से काम कर बाइक से घर को जा रहे थे। इस दौरान सात नम्बर क्षेत्र में उनकी बाइक रपट गई। हेलमेट न पहने होने के चलते दोनों बाइक सवारों के सिर में चोट आ गई। दोनों युवक शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल में पहुंचे। जहां दोनों का उपचार किया गया है। डॉ नरेंद्र रावत ने बताया कि दोनों युवकों के सिर में बाहरी चोट आई है। दोनों की मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई है।
Advertisement