छात्रों के दो गुट भिड़े मामला पुलिस तक पहुंचा

नैनीताल। नैनीताल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान दोनों गुटों के छात्र चोटिल भी हुए हैं। प्रकरण में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ चालानी कारवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र के एक स्कूल के छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो छात्र‌ के दो गुटों में हाथापाई हो गई। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया। लेकिन इस बीच हुई झड़प में कुछ छात्र चोटिल भी हो गए। जिसके बाद स्कूल के एक छात्र की ओर से मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कारवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 362 वें दिन भी जारी रहा।

एसआई हरीश सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों का आपसी समझौता हो गया है। साथ ही दोनों पक्षों के तीन युवकों के खिलाफ चालानी कारवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  124 वी जयंती पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, समान आचार संहिता लागू करना डॉ.मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करो -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य, राष्ट्रवाद के प्रहरी थे डॉ मुखर्जी- प्रवीण आर्य
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement