मेरु योजना के तहत भीमताल परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु पी एम उषा की मेरु योजना के तहत ‘सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण’ विषय पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसमें बोलते हुए मणिपुर स्थित ईथनो मेडिसन रिसर्च सेंटर के कार्यकारी निदेशक डॉ एoकेoएसo रावत ने शैक्षिक क्षेत्र एवं समाज में मानसिक स्वास्थ्य की महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ मन में ही स्वस्थ तन के विकास को दृष्टांकित किया।
जानकारी देते हुए कार्यशाला की संयोजक प्रो लता पांडेय ने बताया कि भारत सरकार की पीएम ऊषा योजना के अंतर्गत मेरु योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय को स्वीकृत परियोजना के अनुदान से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी के तहत विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में ‘सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण पर केंद्रित होकर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के आज आयोजित तकनीकी सत्रों की मणिपुर स्थित ईथनो मेडिसन रिसर्च सेंटर के कार्यकारी निदेशक डॉ एoकेoएसo रावत ने विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान दिया। उनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के साथ दवाब प्रबंधन में परंपरागत दवाओं के आधुनिक उपयोग तथा सामान्य स्वास्थ्य व दिनचर्या में न्यूट्रीशन के महत्व पर सारगर्भित व्याख्यायन दिया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, सहसंयोजक प्रो अमित जोशी, फार्मेसी विभाग की प्रो अनीता सिंह, विश्वविद्यालय की एन आई आर एफ संयोजक प्रो अर्चना नेगी साह, बाइमेडिकल डीन डॉ महेंद्र राणा, डॉ तीरथ कुमार, डॉ राजेश्वर कमल कांत, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ अरविंद जंतवाल, नरेश पंत, चंद्रकांता, रितिका अरोरा, दिग्विजय बिष्ट, नरेंद्र नेगी, पुष्कर ढैला, विनोद कुमार, सुनील कुमार, ललित उपाध्याय, संतोष बुधलाकोटी, श्रीमती पुष्पा, संजय रजवार, गुंजन बिष्ट, अर्पित जोशी, रीतिका रावत सहित 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग की सहायक प्राध्यापक कोमल चंद्रा ने किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, उत्तराधिकार संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement