बल्दियाखान में दो कार की टक्कर में हुई मारपीट,पर्यटकों ने बीच सड़क टैक्सी चालक को पीटा हुआ हंगामा
नैनीताल l हल्द्वानी की ओर जाती पर्यटकों की कार में टैक्सी कार टकराने पर बवाल हो गया। पर्यटकों ने बीच सड़क टैक्सी से चालक को निकालकर पीटा तो मौके पर हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम को पीबी 27 एल 8273 कार नैनीताल से हल्द्वानी को जा रही थी। इस दौरान बल्दियाखान के समीप पर्यटक ने बीच सड़क अपनी कार में के ब्रेक दबाए। इस दौरान उनके पीछे से आ रही टैक्सी कार यूके 04 टीबी 6253 उनकी कार से टकरा गई। टैक्सी कार से टकराते ही पर्यटक कार से उतरे और टैक्सी चालक को टैक्सी से बाहर खींच लिया। इससे पहले की टैक्सी चालक कुछ बोलता पर्यटकों ने उसको पीट दिया। टैक्सी चालक ने अन्य टैक्सी चालकों को इसकी सूचना दी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई और देर तक हंगामा होता रहा। इस दौरान यातायात भी बाधित हुआ। लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो पर्यटक व टैक्सी चालक फरार हो गए। ज्योलोकोट चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों वाहनों की तलाश की जा रही है। अचानक बीच सड़क पर रुकने से एक टैक्सी कार उनकी कार से टकरा गई