बिना हैलमेट ट्रिपलिंग पर पुलिस ने की दो बाइकें सीज
Advertisement
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में बिना हैलमेट व बिना लाईसेंस बाइक में तीन सवारियों को ले जाना दो बाइक सवारों को महंगा पड़ा। पुलिस की ओर से दोनों बाइकें सीज कर दी गई हैं। बता दें कि नैनीताल में भारी भरकम चालान के बाद भी युवा वर्ग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहा है। जिसके चलते पुलिस रोजाना एसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोक लिया। दाेनों बाइकों में बिना हैलमेट तीन तीन सवारियां बैठी थी। जब पुलिस ने दस्तावेज दिखाने को कहा तो बाइक सवारों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस मिला, न ही वाहन के कोई दस्तावेज मिल पाए। वहीं एक बाइक के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगाई गई थी। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने व दस्तावेज न होने के चलते दोनों बाइकें सीज कर दी गई हैं।
Advertisement
Advertisement