200 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो घायल

नैनीताल।बागेश्वर से खाली गैस सिलेंडर लेकर हल्द्वानी जा रहा था। शहर के समीपवर्ती ज्योलीकोट क्षेत्र में खाली गैस सिलेंडर लेकर हल्द्वानी को जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिनको ज्योलीकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक रविवार रात बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज बागेश्वर से खाली गैस के सिलेंडर लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक में परिचालक उमेश सिंह भी मौजूद था। ट्रक ज्योलीकोट के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। राहगीरों ने खाई से तेज आवाज सुनी तो दुर्घटना की संभावना जता कर सूचना ज्योलीकोट पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची ज्योलीकोट पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चला कर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। जहां से उन्हें ज्योलीकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

Advertisement