93 वें बलिदान दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि शहीदों का बलिदान युवाओ को प्रेरणा देता रहेगा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य महात्मा गांधी चाहते तो फांसी रुक सकती थी-आर्य रविदेव गुप्ता

Advertisement

नई दिल्ली l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरू, सुखदेव के 93 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आर्य समाज लाजपत नगर,नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आर्य गायक अंकित उपाध्याय व प्रवीन आर्य पिंकी के देश भक्ति गीतों ने समा बाँध दिया।सुरेन्द्र तलवार,अजय कपूर ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा जिससे देश आजाद हुआ उनके बलिदान को नई पीढ़ी को बतलाने की आवश्यकता है उनका बलिदान युवाओ को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।महर्षि दयानन्द सरस्वती युग पुरुष थे और क्रान्तिकारियों के आदर्श रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी के पूर्व शोध छात्र एवं गोल्ड मेडलिस्ट अमन वर्मा का असिस्टेन्ट प्रोफेसर जन्तु विज्ञान के पद पर चयन हुआ है

आर्य रवि देव गुप्ता ने कहा कि क्रांतिकारी अपने दिल में आजादी का ज़ज्बा लिए हुए थे इसलिए राष्ट्र की बलिवेदी पर अर्पित हो गए यदि महात्मा गांधी चाहते तो इनकी फांसी की सजा रुक सकती थी।आर्य समाज के प्रधान राजेश मेहंदीरता ने सभी का आभार व्यक्त किया और आचार्य महेन्द्र भाई ने शान्ति पाठ किया।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा सुनंदा के दर्शनों को उमड़ी भक्तजनों की भीड़

प्रमुख रूप से वैदिक विद्वान आचार्य विद्याप्रसाद मिश्र ,आचार्य मेघ श्याम वेदांलंकार ने मार्ग दर्शन दिया।वीएचपी नेता विनोद बंसल, सुरेन्द्र शास्त्री, भारत भूषण कपूर, यशोवीर आर्य, रामकुमार आर्य, सुरेश आर्य , प्रवीण आर्य, प्रकाशवीर शास्त्री, महेन्द्र जेटली, सुरेंद्र गुप्ता, विजय मलिक,ओम प्रकाश छाबड़ा, रामफल खरब, मनमोहन सपरा, हरि चंद, ऋचा गुप्ता, अर्चना मोहन, रोहित कुमार सिंह, डॉ. विपिन खेड़ा, सोनिया संजू,
कृष्ण लाल राणा, रविन्द्र आर्य, वेद खटर आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement