सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन नेगी के निधन पर वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने की शोक सभा दी श्रद्धांजलि

नैनीताल। वाल्मीकि सभा के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ता और ब्लड डोनेशन से जुड़े कुंदन बिष्ट का बीते सोमवार को बीमारी के चलते निधन हो गया था इस दुख की घड़ी में वाल्मीकि सभा के सदस्य द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान 2 मिनट का मन भी रखा गया और उनके परिवार को एक दुख की घड़ी में सहैन करने की शक्ति दे उसके लिए भी प्रार्थना की गई। बता दे कुंदन नेगी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ राज्य आंदोलनकारी भी थे। और ब्लड डोनेशन कर उनके द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर मदद की गई है उनके कार्य की लोग सराहना कर उन्हें याद कर रहे हैं वाल्मीकि समाज के सरपंच गिरीश भैया ने कहा की कुंदन नेगी हमेशा लोगों के दिल में जीवित रहेंगे। इस मौके पर राजू लाल, दिनेश कटियार, रोहित कैसले, प्रदीप सहदेव, अजय कुमार, कमल सिलेलान, सुधीर, आरिफ, योगेश, किशन गुप्ता, विकास मर्दान, कंचन नैय्यर, विपिन सहदेव, उमेश गुड्डू, राजा राम, सहित अन्य लोगों ने शोक सभा में मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement