नैनीताल में जू के लिए इलेक्ट्रिक कार सायरा का किया ट्रायल

नैनीताल।शटल सेवा बन्द होने के बाद लगभग एक सप्ताह से जू जाने के लिए कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं है।जिस कारण पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़ रहा है।शटल सेवा ना होने के चलते बहूत से पर्यटकों को जू पैदल ही जाना पड़ रहा है।और कई पर्यटकों का वापस लौटना पड़ रहा है।
जू जाने के लिए यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पालिका की ओर से शुक्रवार को इलेक्ट्रिक कार सायरा का ट्रायल किया गया।कार में 6 लोगों को बैठाकर रूसी बाइपास से नारायण नगर होते हुए शहर में लाया गया।
जिसके बाद पन्त पार्क में ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज कर जू रोड पर ट्रायल किया गया। इस दौरान आरटीओ संदीप सैनी, आरटीओ पर्वतन नन्द किशोर, लेनिवि सहायक अभियंता जीएस जनौटी, पालिका टीम नियंत्रक कमल कटियार, और इलेक्ट्रिकल वाहन टीम मौजूद रही आरटीओ नंदकिशोर ने बताया कि इलेक्ट्रिक कार का ट्रायल जू रोड पर सफल रहा यह कार चालक व पाँच सवारी ले जाने में सक्षम है।
प्रपोज़ल बनाकर जिला प्रशासन को दिया जाएगा जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से निर्णय लिया जाएगा।