बिजली गिरने से पेड़ क्षतिग्रस्त, घरों को खतरा
नैनीताल। नैनीताल के स्टाफ़हाउस क्षेत्र में देर रात बिजली गिरने से देवदार का पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते घरों के ऊपर पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि शुक्रवार की रात बारिश के दौरान स्टाफ हाउस क्षेत्र में देवदार के पेड़ पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से पेड़ बीच से फट गया। जिसके चलते पेड़ घरों के ऊपर गिरने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने क्षतिग्रस्त पेड़ का वीडियो बनाकर वन विभाग से पेड़ को काटने की मांग की है। मामले में वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। क्षतिग्रस्त पेड़ को काटकर भवनों को सुरक्षित किया जाएगा।
Advertisement