चेष्टा संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से गेठिया में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


भीमताल l विकास खंड भीमताल के अंतर्गत गेठिया में चेष्टा संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी के नेतृत्व में नाबार्ड के मार्गदर्शन में महिलाओं को रोजगारपरक योजनाओं में आज आजीविका एवं उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायतघर गेठिया में किया गया है। इससे महिलाएं स्थानीय स्तर पर ही आयवर्धक वस्तुओं यथा मोमबत्ती, ऐपन, जूट बैग, आदि का निर्माण कर स्थानीय एवं हल्द्वानी नैनीताल के बाजारों में विक्री कर अपनी आमदनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। चेष्टा संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के समन्वयक बालकृष्ण जोशी एवं चेष्टा संस्था की समस्त टीम द्वारा सैकड़ों महिला स्वयं सहायता समूहों की हजारों महिलाओं को स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल द्वारा संबोधित कर नाबार्ड द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं तथा इससे मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई।उनके द्वारा वित्तीय समावेशन के माध्यम से आमजन तक बैंक की सुगमता से पहुंच के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्रत्येक पात्र व्यक्ति को बैंक से जोड़ते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य गीता बिष्ट,तुलसी साह, दीपा साह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement