जैल और पैराफिन से मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया

नैनीताल। कृषि विज्ञान केंद्र ज़्योलीकोट की ओर से शुक्रवार को गेठिया एवं भल्यूटी के महिला स्वयं सहायता समूह को जैल एवं पैराफिन वैक्स के प्रयोग से शोभाकारी मोमबत्ती निर्माण का दो दिवसी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर सुधा जुकारिया एवं डॉक्टर शशी तिवारी ने मोमबत्ती बनाने की विधि का पूर्ण ज्ञान प्रयोगात्मक तरीके से दिया।
प्रशिक्षण में कुल 20 महिलाओं ने भाग लिया।
इस दौरान विमल कुमार शर्मा, दीप कुमार ,कमल सयाल ,महिपाल चंद्र लोहनी, गोवींदी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति, मातृत्व-पितृत्व-पूरी मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी; बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने दीजिए- उपराष्ट्रपति, भारत के लिए पिछला दशक विकास और प्रगति का दशक रहा है; वैश्विक व्यवस्था में एक नई पहचान स्थापित करने का दशक - उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज की 156वीं स्थापना दिवस समारोह में संबोधन दिया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement