सोमवार व मंगलवार को जू रोड में बंद रहेगा यातायात

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल जू रोड में डामरीकरण के चलते शुक्रवार को यातायात रोका गया। जिसके चलते दो बजे के बाद जू भी पर्यटकों के लिए बंद किया गया। सोमवार व मंगलवार को भी डामरीकरण का दूसरा कोड करने के लिए यातायात को रोका जाएगा।

बता दें कि लोनिवि की ओर से जू रोड में डामरीकरण किया जा र​हा है। जू रोड में ट्रै​​फिक ज्यादा होने के कारण विभाग को डामरीकरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसको देखते हुए शुक्रवार को जू रोड में यातायात बंद किया। इस दौरान पर्यटकों की आवाजाही रोकने के लिए वन विभाग की ओर से जू को दो बजे बाद पर्यटकों के लिए बंद ​किया गया था। लोनिवि के सहायक अ​भियंता जीएस जनौटी ने बताया कि सोमवार व मंगल को सड़क में डामरीकरण का दूसरा कोड किया जाएगा। जिसके लिए दोनों दिन जू रोड में यातायात रोका जाएगा। बताया कि वन विभाग से दो दिन और जू को बंद कर कार्य में सहयोग करने की मांग की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement