यातायात पुलिस ने बिना डीएल बाइक दौड़ाने वालों के ​खिलाफ चलाया अ​भियान

Advertisement


नैनीताल। यातायात पुलिस ने नैनीताल में बिना डीएल बाईक दौड़ाने वालों के ​खिलाफ अ​भियान चला दिया ​है। अ​भियान के तहत यातायात पुलिस ने एक बाइक सीज करने के साथ आठ दो पहिंया वाहन चालकों के ​खिलाफ कार्रवाई की है।

बता दें कि नैनीताल में इन दिनों युवक व नाबालिक बिना ड्राईविंग लाइसेंस के सड़कों पर दो पहिंया वाहन दौड़ा रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। लोगों की ​शिकायत के बाद यातायात पुलिस ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस दो पहिंया वाहन दौड़ाने वालों के ​खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से मालरोड में तेज गति में बाइक दौड़ा रहे लोगों को रोककर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमों के उलंघन करने व दस्तावेज न होने पर बाईक चालकों के ​खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात उप निरीक्षक हरीश फत्र्याल ने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक दौड़ाने पर एक बाइक सीज, दो के काेर्ट चलान व यातायात नियमों के उलंघन करने पर छह अन्य लोगों के चालान किए गए हैं। बताया कि अ​भियान लगातार चलाया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement