विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यापारियों ने सफाई अभियान चलाया

नैनीताल l “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष्य पर मल्लीताल व्यापारियों द्वारा सुबह 8:00 बजे से तिब्बत मार्केट के निकट एकत्रित होकर गुरुद्वारे के समीप, कार पार्किंग क्षेत्र ,चाट पार्क आदि क्षेत्रों में गहन सफाई अभियान चलाया।इस अभियान में मल्लीताल व्यापार मंडल के महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल,
स्थानीय तिब्बती महिला संगठन के तेन्ज़िन् ल्हाडोंन, सोनम चोएडॉन, रिन्ज़िन् छोएज्यॉम, तेन्ज़िन् चोएडॉन, स्थानीय तिब्बती युवा कांग्रेस के टशी टॉपग्याल, तिब्बती मार्केट असोसिएशं के येशी थुप्टेन, चॉन्जॉर्, लोबासँग सोएपा, पेमा चोएक्यी, सोनम नॉरज़ूम आदि व्यापारी शामिल थे l

Advertisement